ऊना, 23 मार्च : जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में वीरवार को जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान अंडर-19 व अंडर-15 वर्ग में लड़के और लड़कियों के चार इवेंट करवाए गए। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने किया।

उन्होंने बताया कि अंडर-19 वर्ग में लड़के और लड़कियों के बीच 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई हैं। जबकि अंडर 15 वर्ग में भी लड़के और लड़कियों के बीच 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के दो इवेंट सफलतापूर्वक संचालित किए गए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चंद्र मोहन शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा। प्रत्येक इवेंट के विजेता खिलाड़ी को 6000 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले धावक को 4000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को भागीदारी करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलों के आयोजन एक तरफ युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें नशों से दूर रखने में भी सफलता मिलती है।