केलांग, 22 मार्च : बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियां भी अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) को अपनी मूवी (Movie) का हिस्सा बनाने लगी हैं। इसका एक उदाहरण देखने को मिला, जब एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक मूवी की शूटिंग करने लाहौल-स्पीति पहुंचे। फिल्म के लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू है। बॉलीवुड डायरेक्टर सुनील रेड्डी के निर्देशन में बन रही फिल्म के दृश्यों को मनाली व लाहौल स्पीति की वादियों में फिल्माया जा रहा है।

लाहौल स्पीति के सिस्सू के नजदीक शुलिंग गांव के समीप थंग-थंग गांव है, फिल्मी सितारों का पसंदीदा जगह। यहां कई फिल्मों व म्यूजिक एल्बम (Music Album) शूट हुई है। बुधवार को लाहौल के थंग-थंग मड हाउस में फिल्म शूट प्रक्रिया पूरी हुई। फिल्म का नाम सरजमीं है। फिल्म में थंगथंग गांव को कश्मीर बनाया है और फिल्म बॉर्डर सीन पर फिल्माया गया है।
लाहौल के थंगथंग गांव में लगभग पन्द्रह घर है, जिनमें एक मड होम स्टे है। अभिनेता अरबाज खान के अलावा पहले भी बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ-साथ हिमाचल के गायक हंसराज रघुवंशी, शिवानी ठाकुर भी म्यूजिक एल्बम बनाने पहुंचे थे, और थंगथंग मड हाउस में ठहरे थे।