ऊना, 22 मार्च : जिला मुख्यालय के साथ लगते अजनोली गांव में पुलिस ने एक युवक के घर से करीब आधा किलोग्राम चरस बरामद की है। युवक ने चरस को बेड बॉक्स में छिपाकर रखा था। आरोपी युवक की पहचान गुलशन कुमार निवासी कुठेड़ा खेरला के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से यहां पर किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि अजनोली में एक युवक मकान के अंदर चरस बेचने का धंधा करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के घर दबिश दी, जहां पर तलाशी के दौरान बेड बॉक्स से 524 ग्राम चरस बरामद की, जिसे दो पॉलिथीन में रखा हुआ था।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने चरस रखने के आरोप में गुलशन कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।