ऊना, 22 मार्च : हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (HP State Vigilance and Anti Corruption Bureau ) की टीम ने जनपद के थानाकलां पटवार सर्कल में तैनात पटवारी विनोद कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी हटली को 6 हजार की रिश्वत लेेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता स्वर्ण सिंह ने शिकायत की थी कि पटवारी जमीन की तकसीम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। विजिलेंस की ऊना टीम ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस की टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मचंद वर्मा ने किया।
टीम में निरीक्षक इन्दू देवी, उप निरीक्षक जसवीर चंद व सुमन बाला इत्यादि शामिल थे।