मंडी, 22 मार्च : हिंदू नव वर्ष पर ऐतिहासिक सेरी मंच पर मंडी जिला की 20 संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से समारोह आयोजित किया गया। इस तरह के समारोह का पहली मर्तबा मंडी ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी पहली बार आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई और उसमें विभिन्न संस्थाओं के लोगों और स्थानीय लोगों ने पूर्णाहुति डालकर सभी को नववर्ष की शुभकामना दी।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनुपम पांडे ने बताया कि इस तरह का आयोजन पहली मर्तबा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष पर किया गया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्राचीन इतिहास से अवगत कराना, ताकि सनातन की बहुमूल्य विरासत एवं संस्कारों का प्रत्यक्ष अनुभव युवा पीढ़ी को प्राप्त हो सके। आने वाले समय में युवा पीढ़ी इस प्रकार के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी दर्ज करें। उन्होंने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
वहीं, डॉक्टर ओम राज ने बताया कि नव वर्ष के इस समारोह में जिला की विभिन्न समाज सेवी संस्था भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की गर्त में डूबता जा रहा है और प्राचीन इतिहास से दूर भागता जा रहा है। इस मर्तबा हिंदू नव वर्ष को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सरस्वती वंदना, पहाड़ी लोकगीत, बांठड़ा और लूडी जैसे लोक नृत्य भी किये गए।