शिमला, 22 मार्च : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ‘जनमंच’ बंद करने के संकेत मिलने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच बंद न करने की मांग की। इसी बीच मुख्यमंत्री बोले, सरकार जनता की समस्याओं के लिए नया मंच लेकर आएगी। मंच ऐसा होगा, जिसमें अधिकारियों को बेइज्जत न होना पड़े।

सरकार ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जनमंचों के टैंट लगाने पर ही 5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। विपक्ष नारेबाजी करता हुआ वैल तक पहुंच गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बरपे हंगामे पर 15 मिनट के लिए साढ़े 12 बजे तक विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने जनमंच को लंच मंच बना दिया था।