शिमला, 21 मार्च : उत्तर भारत (North India) में आए भूकंप (Earthquake) के झटके हिमाचल (Himachal Pradesh) में भी महसूस किए गए। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने 10.17 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए। जिस वजह से कई जगह लोग घरों से बाहर निकल गए। बद्दी, नालागढ़ और नाहन समेत अन्य इलाकों में भूकम्प के झटकों से कई सेकंड तक जमीन हिली। लोगों ने घरों में रखा सामान हिलता देखा। भूकम्प के इन झटकों से लोगों में ख़ौफ़ व दहशत का माहौल है।

गनीमत यह रही कि भूकंप की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं कई जगह लोग अभी भी घरों से बाहर हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके लगे हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.6 और केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) में हिन्दू कुश क्षेत्र रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण राज्य में जान-माल की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। खासकर चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों को अति संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में शामिल है। वर्ष 1905 में चम्बा और कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप की वजह से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे। चम्बा व आस-पास के इलाकों में पिछले कई वर्षों से लगातार भूकंप के झटके लग चुके हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं।