नाहन, 21 मार्च : शहर में महलात के नजदीक क्वींस वे परिसर में हेयर फैक्टरी (यूनिसेक्स सैलून) का लोकार्पण मंगलवार को उपायुक्त आरके गौतम ने किया। हेयर स्टाइलिस्ट वाजिद व नदीम ने सैलून की शुरुआत की है।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। उपायुक्त ने सैलून खोलने वाले युवकों से ये भी पूछा कि क्या मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का फायदा लिया है। इसका जवाब नहीं में मिलने पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने ये भी कहा कि युवाओं को फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि अनूठे स्टार्टअप से युवाओं द्वारा कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य भी किया जा रहा है। जिनसे प्रेरणा लेकर बाकी युवाओं को भी स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
गौरतलब है कि सिरमौर के उपायुक्त आरके गौतम फिटनेस को लेकर भी एक अलग पहचान रखते हैं। नियमित तौर पर बैडमिंटन खेलने के अलावा जलनेति का मूलमंत्र अपनाते हैं। उधर, सैलून के हेयर स्टाइलिस्ट वाजिद ने बताया कि महिला व पुरुषों के अलग-अलग सैक्शन बनाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों से सेवा देने की अपील भी की है।