नाहन, 21 मार्च : राज्य सहकारी बैंक के जिला कार्यालय के समीप गंदगी के ढेर का मामला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के दरबार में पहुंचा है। वार्ड नंबर 4 व 5 के बाशिंदों ने ईशान राव के नेतृत्व में कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया कि कूड़े के ढे़र के कारण नियमित तौर पर बंदर व कुत्ते जमघट लगाए रखते हैं। कई मर्तबा खाने की तलाश में खूंखार बैल भी पहुंच जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि हमेशा ही अनहोनी का खतरा बना रहता है।
VIDEO : नाहन में एक जगह, सोफा-कुर्सी-मुडे के साथ-साथ गंदगी के ढेर में खाना
उल्लेखनीय है कि एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा गंदगी के ढे़र को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था। आपको बता दें कि सड़क के दूसरी तरफ वाहनों की अवैध पार्किंग होती है। महज 4-5 फुट रास्ता ही वाहनों व राहगीरों के आने-जाने के लिए बचता है। कूड़े के ढेर के कारण आवारा पशुओं का जमावड़़ा होने से राहगीरों को कई मर्तबा रास्ता भी बदलना पड़ता है।
पिछले एक साल में इस स्थान पर गंदगी को लेकर ऐसे मंजर देखने को मिल चुके हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कूडे़ के ढ़ेर में घर का टूटा फूटा फर्नीचर, बर्तनों तक को फैंक दिया जाता है। सोने पर सुहागा उस समय हो जाता है, जब खाद्य सामग्री भी कूड़े के ढेर में पड़ी होती है।