शिमला, 21 मार्च : स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में योग्य कुशल बेरोजगारों की संख्या 243037 है। इनमें से अनुसूचित जनजाति के कुशल बेरोजगारों की संख्या 12339 है। विधायक डॉ. जनक राज के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुशल बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए श्रम व रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेलों और कैंपस इंटरव्यू का लगातार आयोजन करवाया जा रहा है।

विधायक दीप राज के एक सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार जल्द ही स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक आयोजित कर खेलों की नए सिरे से प्राथमिकता तय करेगी। उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों से स्पोर्ट्स काउंसिल की एक बार भी बैठक नहीं हुई। इस कारण न तो खेलों की मौजूदा समय के अनुसार प्राथमिकता तय हुई और न ही पूर्व भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में तय 3 फीसदी कोटे को पूरी तरह से लागू किया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार आने वाले समय में खिलाड़ियों में कोटा बढ़ाने पर भी विचार करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार उन राज्यों की खेल नीति का अध्ययन कर रही है, जहां खेलों का स्तर काफी अच्छा है।