शिमला, 21 मार्च : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज की तारीख में मंडी के बल्ह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण पर 8034 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से जमीन के अधिग्रहण पर 2786 करोड़ रुपए खर्च होगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंद्र सिंह गांधी, विनोद कुमार और सुधीर शर्मा के संयुक्त सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम तो आम लोगों के सपनों को पूरा करते हैं, और बल्ह हवाई अड्डा तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे तो हम अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस हवाई अड्डे के लिए जल्द पैसा स्वीकृत करवाने का प्रयास करेगी और फिर इसका शिलान्यास होगा।

नाहन के विधायक अजय सोलंकी के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के तहत एफसीए के तहत सरकार द्वारा 332 मामलों को अनुमोदित किया गया, जबकि 164 मामले अनुमोदन के लिए लंबित हैं। उन्होंने कहा कि एफआरए के तहत सरकार द्वारा 1415 मामलों को अनुमोदित किया गया है और 395 मामले अनुमोदन के लिए लंबित है।
विधायक अनिल शर्मा के एक सवाल के दौरान हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री ने मंडी बाजार में लोक निर्माण विभाग द्वारा मौजूदा दामों से अधिक कीमत पर जमीन के अधिग्रहण और अधिग्रहण से पहले ही जमीन की कीमत पर ब्याज लगाने के मामले की सरकार जांच करेगी। उन्होंने कहा कि जमीन की कीमत यदि मौजूदा दामों से अधिक हुई तो इस मामले में कार्रवाई भी की जाएगी और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा।
इससे पूर्व इसी सवाल के मूल उत्तर में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस जमीन का अधिग्रहण होना है, वह निजी जमीन है और बिल्टअप एरिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को इस मामले में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, और मौजूदा दामों पर ही जमीन का अधिग्रहण होगा।