ऊना, 21 मार्च : एलआईसी कार्यालय ऊना के समीप एसबीआई के एटीएम से कार्ड बदलकर अज्ञात शातिर ने महिला के खाते से करीब 78 हजार रुपये उड़ा डाले। शातिर ने बड़ी होशियारी से महिला को बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले। घटना के संबंध में महिला ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस को दी शिकायत में सोनिया निवासी बंगाणा ने बताया कि शनिवार को वह अपनी माता के साथ ऊना आई थी। एलआईसी दफ्तर के नीचे एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने लगी। महिला ने बताया कि कार्ड से पांच हजार रुपए निकाले। इसके बाद जब दोबारा पैसे निकालने लगी तो, साथ खड़े व्यक्ति ने मुझे अपनी बातों में उलझा लिया और बड़ी चालाकी से एटीएम बदल लिया। जब कार्ड से पैसे निकालने लगी, तो कार्ड ब्लॉक बताने लगा।
घर पहुंचने पर अकाउंट से 78,700 रुपये निकालने का मैसेज फोन पर आया। लेकिन जैसे ही एटीएम को चैक किया, तो पता चला कि कार्ड हमारा नहीं है। घटना को लेकर महिला ने मंगलवार को ऊना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।