सोलन, 20 मार्च : हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु में हरियाणा की युवती वंदना (परिवर्तित नाम) से सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) की वारदात सामने आई है। निजी होटल में बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंची थी। परवाणु पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 डी (IPC Sec-376D) के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक शनिवार को दोस्त का जन्मदिन था। वंदना के मुताबिक वो मुख्य आरोपी मोहित को तकरीबन तीन महीने से जानती है। वो मोहित का जन्मदिन मनाने आई थी। परवाणु की तरफ आते समय पिंजौर में मोहित के दो दोस्त भी मिल गए। शनिवार शाम साढ़े 7 बजे के आसपास परवाणु पहुंचे थे।
होटल में दो कमरे बुक करवाए गए थे। मोहित का जन्मदिन मनाया। सहमति से मोहित के साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित किए। बीयर पीने के मकसद से दूसरे कमरे में आई थी। वहां पहले से दोनों दोस्त मौजूद थे। कमरे में तीनों ने जबरन ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मोहित के दोस्तों की पहचान जयवीर व अमित के तौर पर की गई हैै।
पीड़िता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस होटल का रिकाॅर्ड खंगालना शुरू कर चुुकी है। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस पीड़िता के मेडिकल के साथ-साथ 164 के बयान भी दर्ज करवा सकती है।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राणा ने गैंगरेप का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फैक्ट चैक भी किया जा रहा है।