नाहन, 19 मार्च : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) द्वारा संचालित की जा रही जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र (question paper) में बोर्ड की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा के रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम से बाहर पूछे गए प्रश्नों को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बोर्ड से त्रुटियों के आधार पर ग्रेस मार्क (grace mark) की मांग की है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा के विज्ञान संकाय ( Science Stream) के विद्यार्थियों का कहना है कि हाल ही में जमा दो की केमिस्ट्री (chemistry) की जो वार्षिक परीक्षा हुई थी उसमें पूछे गए प्रश्न पत्र में सीरीज ए के प्रश्न नंबर 22 व 33 सी जबकि सीरीज बी में प्रश्न नंबर 8,14 22,27 बी व 33 सी के प्रश्न गलत पूछे गए थे। विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का कहना है कि वार्षिक परीक्षाओं में केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र में पूछे गए गलत प्रश्नों की वजह से विद्यार्थी इसका उत्तर सही नहीं कर पाए हैं। ऐसे में विद्यार्थी मानसिक तनाव (mental stress) से गुजर रहे हैं।
यही नहीं इसी पेपर के सीरीज सी में भी प्रश्न नंबर 8 व 22 भी गलत पूछे गए थे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से जमा दो कक्षा के रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने मांग की है कि कि 15 मार्च को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई जमा दो कक्षा के रसायन विज्ञान में विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाएं ताकि विद्यार्थियों के भविष्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ ना हो सके।
विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का कहना है कि रसायन विज्ञान के 15 मार्च को संपन्न हुए वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र में सीरीज ए के विद्यार्थियों को कम से कम 3 अंक, सीरीज बी के विद्यार्थियों को 6 अंक व सीरीज सी के विद्यार्थियों को 3 अंक कृपा प्रदान किए जाए ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ ना हो सके।