शिमला,19 मार्च : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों ने नारे लगाकर जनेडघाट बाजार में सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ सोहन रांटा ने की। जबकि कार्यक्रम में प्रभारी पुलिस चौकी चायल एएसआई महतेन्द्र चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर पाठशाला के प्रांगण में भाषण, नारा लेखन, निबंध, कविता पाठ, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में रिद्धिमा ने प्रथम, तनवी ने द्वितीय तथा जानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में शिवा ने प्रथम नितिका और कमलेश द्वितीय स्थान पर रही।
नारा लेखन में प्राजक्ता ने प्रथम, पलक द्वितीय व सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, सुहानी द्वितीय और मन्नत तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मन्नत व सुहानी ने प्रथम, सिमरन व सान्वी ने द्वितीय तथा साक्षी व आंचल तृतीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा का संदेश अपने घर घर तक पहूंचाएं। एएसआई महतेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी के अभाव में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे पेश आ रहे है जोकि चिंता का विषय है। सड़क सुरक्षा के नियमों की अनुपालना करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है।
उन्होने बताया कि गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाना, गाड़ी चलाते हुए मोबाईल फोन सुनना, सीट बेल्ट न लगाना तथा दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट न पहनना इत्यादि यातायात नियमों की अवहेलना है। उन्होने बच्चों से सड़क को सावधानी के साथ पार करने की सलाह दी। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान महेश दत्त, शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग में अनिल कुमार, कपिल देव शर्मा, पूनम ठाकुर, वंदना चौहान, दीपिका शर्मा, बबिता, सपना, उमा वती, यशवंत सिंह, भूषण कुमार सहित अभिभावक मौजूद रहे।