शिमला, 19 मार्च : हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर मीनस के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। हालांकि हादसा उत्तराखंड में हुआ है। लिहाजा हिमाचल पुलिस को फिलहाल हादसे की सूचना नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि चारों युवक चौपाल व नेरवा के रहने वाले हैं। रविवार सुबह विकासनगर से मीनस की ओर जा रही एक कार क्वानू-मीनस मार्ग पर अनियंत्रित होकर सीधे टोंस नदी में समा गई। मृतकों की पहचान संदीप (34), अमरजीत (36) निवासी चौपाल व प्रवीण (28)और मनोज (28) नेरवा के रूप में हुई है। पुलिस हादसे की आगामी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि कार सवार चार लोग विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।