सुंदरनगर, 18 मार्च : नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के सलाह में पैट्रोल पंप के समीप शनिवार दोपहर एक बोलेरो गाड़ी स्कूटी सवारो को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बोलेरो गाड़ी लगभग 30 फीट की दूरी तक स्कीड होकर बिजली के पोल से टकराई और हाईवे के साथ पलट गई।

हादसे में बोलेरो में तीन और स्कूटी पर दो लोग बैठे हुए थे। वहीं दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला को गंभीर चोट आई है, जबकि बोलेरो के चालक को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-21 पर एक स्कूटी (HP 31C-7624) व बोलेरो गाड़ी (HP 31C-4211) ललितनगर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सलाह स्थित पैट्रोल पंप के समीप जैसे ही स्कूटी सवार मुड़ने लगा तो पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को बचाते हुए लगभग 30 फीट स्कीड होकर माता मुरारी के मंदिर के समीप पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। हादसे में घायल स्कूटी सवार महिला को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में बोलेरो गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।