सुंदरनगर, 18 मार्च : मंडी जनपद के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की कोठी पंचायत में आने वाले हटनाला गांव में इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक से जनता व किसान परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की बिजाई के उपरांत ही आवारा पशुओं का खेतों में आना शुरू हो जाता है।

आवारा पशु रात्रि के समय खेतों में घुसते हैं। पूरी फसल और खेतों को तहस-नहस करके चले जाते हैं। उनका कहना है कि खेतों के साथ चरागाहों को भी उजाड़ दिया जाता है और अपने पशुओं के लिए भी चारा उपलब्ध नहीं हो पाता। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि यह पशु दिन के समय लेदा शहर में रहते हैं और शाम होते ही खेतों की ओर चल पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि कुदरत भी कहर बरपा रही है, क्योंकि बारिश भी अभी इस क्षेत्र मैं नहीं हुई, जिसके कारण फसल भी ज्यादा अच्छी नहीं हुई है। बावजूद इसके जो भी बची हुई फसल थी,वह आवारा पशुओं द्वारा उजाड़ दी गई है।
गांव वासियों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि आवारा पशुओं के लिए या तो गौशाला बनाई जाए या फिर पशुओं को प्रशासन द्वारा किसी और गौशाला में स्थानांतरित किया जाए, ताकि गांव वासियों की समस्या का समाधान हो सके।