नाहन, 18 मार्च : शहर के महलात को सुंदर बनाने के मकसद से रविवार को आम लोगों ने बैठक बुलाई है। इसका आयोजन दोपहर डेढ़ बजे महलात पर ही किया जाएगा। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्षद राकेश गर्ग (पपली) ने भी सहमति दी है।

पार्षद ने लोगों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आम सहभागिता से ही शहर की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। बैठक में पार्किंग व लोडिंग-अनलोडिंग के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही ये भी निर्णय लिया जाएगा कि प्रशासन को लोडिंग-अनलोडिंग के प्वाइंट को लेकर किस स्थान का अनुमोदन किया जाए।
महलात की घाटी पर दोनों तरफ पार्किंग से समस्या गंभीर हो रही है। महलात के समीप रहने वाले लोगों ने बताया कि महलात पर आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाती है। बैठक के आयोजकों ने व्यापारी वर्ग के अलावा आसपास के लोगों से बैठक में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।