मंडी, 18 मार्च : छोटी काशी मंडी शहर के भीमाकाली मंदिर परिसर में 12 तारीख रविवार से 7 दिवसीय कोटी रूद्र महायज्ञ का आरंभ हुआ था, जो शनिवार 18 तारीख को विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान के भजनों का खूब आनंद लिया और हवन में पूर्णाहुति डालकर यज्ञ को संपन्न किया।

मंडी में पहली बार हुए महायज्ञ में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 751 ब्राह्मणों ने एक साथ मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में आहुति दी। इस महायज्ञ में रोजाना 3100 रूद्र पाठ किए गए। इसका आयोजन आचार्य नित्यानंद सेमवाल एवं सुषमा सेमवाल धर्मार्थ सेवा चैरिटी ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड द्वारा करवाया गया।
आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने कहा इस यज्ञ का समापन समस्त मंडी वासियों के लिए और प्रकृति और प्रवृत्ति के संरक्षण के लिए तथा मंडी क्षेत्र की जनता के जीवन को सुखमय बनने के लिए पूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर से अपेक्षा करते है कि यज्ञ पूर्ण हो ताकि सभी लोगों मे सुख सुविधा सेवा और विनम्रता की भावना मानव जीवन मे बहे और सभी लोग अध्यात्म के द्वारा भगवान की कृपा को प्राप्त करे।
आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने बताया कि इस रुद्र कोटि महायज्ञ यज्ञ में 751 ब्राह्मणों के द्वारा 1 करोड़ रुद्र पाठ कराए गए और उसका दशांश हवन किया गया और रुद्र कोटि महायज्ञ सम्पन्न हुआ।