ऊना, 18 मार्च : जिला मुख्यालय के बचत भवन में शनिवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से सभी 126 शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। गौरतलब है कि यह नीलामी प्रक्रिया करीब 4 साल के बाद शुरू हो सकी है। इससे पूर्व निर्धारित की गई आबकारी नीति के तहत कुछ प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रतिवर्ष ठेकों का आवंटन एक्सटेंड किया जाता था।

जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी डॉ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता की। जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त विनोद सिंह डोगरा और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। जिला की सभी 126 वाइन शॉप्स को 11 यूनिटस में आवंटित किया गया है, जिसमें से 10 यूनिट करीब 129 करोड़ रूपये में नीलाम हुए है जबकि एक यूनिट की नीलामी शेष रह गई है।
आखिरकार 4 साल के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिला ऊना की सभी वाइन शॉप की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की। इस मौके पर एडीसी डॉ महेंद्र पाल गुर्जर ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रक्रिया का संचालन किया।
जिला के सभी 126 शराब ठेकों को 11 यूनिट्स में आवंटित करते हुए प्रति यूनिट नीलामी प्रक्रिया को शुरू किया गया। सबसे पहले यूनिट बार बक्से रखकर निविदाएं उसमें डाली गई। जबकि निविदाओं को खोलने से पूर्व प्रति यूनिट निर्धारित दाम के आधार पर बोली प्रक्रिया शुरू हुई। बोली प्रक्रिया के खत्म होने के बाद बॉक्स में रखी गई निविदाओं को खोला गया। करीब 11:30 बजे शुरू हुई इस नीलामी प्रक्रिया का क्रम लगातार देर शाम तक जारी रहा।
जिला के 11 यूनिट में से 10 यूनिट की नीलामी करीब 129 करोड़ में हुई है जबकि एक यूनिट की नीलामी शेष बची है। एडीसी डॉ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में जारी है। जिसे कानून सम्मत अमल में लाया जा रहा है।