शिमला, 18 मार्च : लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल, जीओसी-इन-सी, आरट्रैक ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल महल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह और ‘75 ईयर्स-इंडियन स्ट्रैटेजम-रीड, लीड एंड सक्सीड’ पर एक कॉफी टेबल बुक भेंट कर सम्मानित किया।

सेना प्रशिक्षण कमांड की कमान संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल उत्तर भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के पद पर तैनात थे। उन्होंने दिसंबर 1984 को 41 आर्म्ड रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया।
वह विख्यात डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के शिक्षार्थी भी रहे हैं। जनरल ऑफिसर डेजर्ट सेक्टर में एक ‘इंडिपेंडेंट आर्म्ड ब्रिगेड, पश्चिमी सेक्टर में एक श्रैपिड डिवीजन और बहुत ही प्रतिष्ठित ‘खरगा स्ट्राइक कोर’ की कमान में भी सेवाएं दे चुके हैं।