शिमला, 17 मार्च : हिमाचल प्रदेश में संचालित 285 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन स्कूलों में एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है। अब राज्य सरकार ने शून्य नामांकन वाले इन सरकारी स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है। इनमें 57 मिडिलव 228 प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। शिमला जिला में 28 मिडिल स्कूल और 56 प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने शुक्रवार को इन स्कूलों को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी की है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में इन स्कूलों में शून्य नामांकन पाए जाने पर राज्य सरकार ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है। पिछले दिनों हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इन स्कूलों को बंद करने पर मुहर लगी थी।