घुमारवीं, 16 मार्च : नशा तस्करी में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वो कितनी पहुंच वाला या फिर रसूखदार ही क्यों न हो, ये बात घुमारवीं उपमंडल में नए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने पदभार संभालते हुए पत्रकारों से कही है।
उन्होंने कहा कि वह घुमारवीं में पदभार संभालने से पहले किन्नौर ,सरकाघाट व ज्वालामुखी में सेवाएं दे चुके हैं। 2004 से 2015 तक शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बाद पुलिस विभाग में आये है। पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए हैं तथा माता गृहणी है।

डीएसपी ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता नशे को जड़ से खत्म करने की है। नशे से जुड़े बड़े मगरमच्छों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा। जिसके लिए किसी भी तरह का दबाव आड़े नहीं आने दिया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि युवाओं व बच्चों को नशे से बचाने का कार्य प्रमुखता के आधार पर रहेगा, लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब अविभावक व स्थानीय लोग व पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।
डीएसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना देने वालो की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घरेलू हिंसा के खिलाफ भी कदम उठाए जाएंगे। डीएसपी ने कहा कि पंचायत व पुलिस के सामूहिक समूह बनाए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया साथ ही अपनी गाड़ियों की आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने का भी आग्रह किया है।