कांगड़ा, 16 मार्च : जिला के संसारपुर टेरेस में 24 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के अनुसार चिकित्सा अधिकारी बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा ने पुलिस को सूचना दी कि 24 वर्षीय युवक को ज़हरीले पदार्थ के सेवन के चलते अस्पताल में लाया गया है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल मुकेरियां पंजाब रैफर कर दिया गया है। लेकिन जालंधर अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर ले आए। मृतक युवक की पहचान मनीष (24) संसारपुर टेरेस के रूप में हुई है।
डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान ले लिए है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने सीआरपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।