हमीरपुर, 15 मार्च : जिला के नादौन में एक युवक ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृत व्यक्ति की पहचान अभिषेक ठाकुर (31) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर मालग के रूप में हुई है
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योग राज चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।