शिमला, 15 मार्च : हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी सौरभ जस्सल को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के विशेष सचिव (कैंप एट धर्मशाला) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सौरभ जस्सल मुख्यमंत्री के धर्मशाला प्रवास के दौरान विशेष सचिव का काम देखेंगे।

वर्तमान में वह कांगड़ा जिला स्थित धर्मशाला में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए के पद पर तैनात हैं। मुख्यमंत्री के धर्मशाला प्रवास के दौरान सौरभ जस्सल उनके विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगे। दरअसल राज्य सरकार हर साल खासकर सर्दियों में शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला जाती है, और लोगों की समस्याएं सुनती है। इसी तरह विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी धर्मशाला में होता है।
वहीं, इस बीच राज्य सरकार ने डिप्टी डायरेक्टर (सिक्योरिटी) राज्यसभा सचिवालय पार्लियामेंट हाउस नई दिल्ली गुरविंदर सिंह गुलेरिया को रेजिडेंट कमीशन ऑफिस हिमाचल भवन दिल्ली में ऑफिसर (कोआर्डिनेशन) के पद पर नियुक्त किया है। इस सम्बंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की गई है।