केलांग/ तन्जिन वंगज्ञाल, 14 मार्च : बर्फ़ से लकदक शीत मरुस्थल बन चुकी लाहौल घाटी का स्नो टूरिंग एक्सपीडिशन दल कोकसर पहुंचा। स्नो टूरिंग एक्सपीडिशन दल के युवाओं ने जिला के लाहौल घाटी स्थित जिंग जिंग बार से स्नो टूरिंग अभियान की शुरुआत की थी। जिंग जिग बार से बारालाचा, बारालाचा से चन्द्रताल व बातल के रास्ते होकर मंगलवार 14 मार्च को दल कोकसर पहुंचा।

इस कामयाबी पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने सभी को हार्दिक बधाई दी है और इन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। बता दें कि 7 मार्च को स्नो टूरिंग एक्सपीडिशन शुरू हुआ था। घाटी के जिंग जिंग बार से केलांग के बीडीसी सदस्य केसंग ने चारों युवाओं को रवाना किया था।
स्नो टूरिंग एक्सपीडिशन टीम में केलांग के प्रधान सोनम जांगपो और सुनील, पास पराग से रिगजिन थरमंगस व ग्यूसकर से अशोक शामिल रहे। वहीं अभियान दल के सदस्य व केलांग पंचायत प्रधान सोनम जांगपो ने कहा कि जिला में विंटर खेलों को बढावा देने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। पर्यटन की दृष्टि से भी लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए। नशे से दूर रह कर फिट रहना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी कार्य को करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रहे। वहीं स्नो टूरिंग अभियान दल के सदस्य सुनील, रिगजिन थरमंगस और अशोक ने कहा कि उनकी हर संभव कोशिश रही है कि जिले में विंटर खेलों को बढ़ावा दिया जाये।
सोनम जांगपो ने बताया कि स्नो टूरिंग अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह ग्लेशियर टूटने व बर्फ पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि सभी को इस और ध्यान देना चाहिए, ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके।