नाहन, 14 मार्च : शहर के बनोग स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों के बीच झड़प की खबर है। काॅलेज संगठनों के बीच झड़प में आईटीआई के स्टुडेंटस के दखल की जानकारी भी सामने आ रही है।

घटना में आधा दर्जन छात्रों को चोटें आने की सूचना है। ये भी बताया जा रहा है कि एक छात्र को अधिक चोटें आई हैं। झड़प के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। ये बात भी सामने आ रही है कि कॉलेज के छात्रों के अलावा आईटीआई के एक स्टूडेंट को भी चोटें आई हैं।
घायल छात्रों को डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उधर, डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।