सुंदरनगर, 13 मार्च : नगर परिषद सुंदरनगर के बाहोट में सोमवार दोपहर एक 27 वर्षीय युवती ने पंखे की कुंडी से फंदा लगा कर जान दे दी। जिस समय युवती ने यह कदम उठाया घर वाले बाहर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद जब वह लौटे तो उन्होंने युवती को फंदे से लटका देखा।

बता दें कि युवती के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है। वहीं पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय श्वेता ने सोमवार दोपहर घर पर पंखे की कुंडी से फंदा लगा जान दे दी। युवती ने फंदा लगा अपनी जान क्यों दी है, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। उधर, पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। फ़िलहाल, पुलिस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।