नाहन, 13 मार्च : जिला सिरमौर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। थानों व पुलिस लाइन में तैनात पुलिस जवान से लेकर एएसआई तक 84 कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने जिला में ही फेरबदल किया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को ही आदेश जारी किए हैं।

फेरबदल आदेशों के मुताबिक एसपी ने आठ एएसआई, 21 मुख्य आरक्षी, 10 मानक एएसआई, 9 मानक मुख्य आरक्षी और 36 आरक्षियों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया है। एएसआई अनिल कुमार को पुलिस लाइन नाहन से माजरा थाना, अनिल कुमार को पुलिस लाइन से कच्चा टैंक चौकी, भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से पांवटा थाना, हरदेव राणा को कालाअंब से शिलाई, कृष्ण भंडारी को पुलिस लाइन से माजरा, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन नाहन से पांवटा, राजेश कंवर को माजरा से पुलिस लाइन और राजेश ठाकुर को माजरा से पुलिस लाइन ट्रांसफर किया है।वहीं, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार को पुलिस चौकी हरिपुरधार से सिंघपुरा चौकी, अनिल तोमर को पुलिस थाना पांवटा से राजगढ़ थाना, आशु अग्रवाल को कालाअंब से राजगढ़, बाबूराम को महिला पुलिस थाना से एसआईयू नाहन, बलजीत सिंह को पांवटा से माजरा, दयाल सिंह को नाहन से रामपुरघाट, देवदत्त को संगड़ाह से नाहन, दिनेश कुमार को रेणुका जी से नाहन, हेमंत को राजगढ़ से नाहन, इंद्रजीत को माजरा से शिलाई, लोकेश को संगड़ाह से एसपी कार्यालय, महेंद्र को माजरा से फटी पटेल, मनोज को पांवटा से फटी पटेल, ओमप्रकाश को कालाअंब से पच्छाद, ओमप्रकाश को सिंघपुरा से राजगढ़, ओमप्रकाश को पांवटा से नौहराधार, राज शर्मा को एसपी कार्यालय से पांवटा, राजीव कुमार को पांवटा से कालाअंब, रविंद्र कुमार को नाहन से पांवटा, संदीप कुमार को कालाअंब से रोनहाट व सुरजीत को राजगढ़ से कालाअंब ट्रांसफर किया है।
मानक एएसआई में बबला मो. खोदरी माजरी से नाहन, दीपचंद को शिलाई से नाहन, गुरबक्श को शिलाई से खोदरी माजरी, जीत सिंह को पांवटा से राजगढ़, मोहन सिंह को एसपी कार्यालय से राजगढ़, रुपेंद्र को खोदरी से नाहन, सेवा सिंह को कोर्ट ड्यूटी पांवटा से सुरक्षा शाखा पांवटा, टीकाराम को पुरूवाला से यशवंत नगर, महिला मानक एएसआई तपेंद्रा को कच्चा टैंक से राजगढ़ और नीमा को पुलिस थाना नाहन से महिला पुलिस थाना में तबादला किया है।
मानक मुख्य आरक्षी में दीप को सुरक्षा शाखा पांवटा साहिब से फटी पटेल, हीरा सिंह को नाहन लाइन से फटी पटेल, कृष्णानंद को नाहन से खोदरी माजरी, नेतर सिंह को कच्चा टैंक से राजगढ़, राजेंद्र सिंह को रेणुका जी से पांवटा, विनय कुमार को पांवटा से फटी पटेल, महिला मानक मुख्य आरक्षी लक्ष्मी व विजय लक्ष्मी को महिला थाना से सदर थाना नाहन ट्रांसफर किया गया है। वहीं महिला मुख्य आरक्षी रणजीता को राजबन से पांवटा साहिब नायब कोर्ट तब्दील किया है।
आरक्षी दिनेश को फटी पटेल से पांवटा, अजय कुमार को शिलाई से पांवटा, अमनदीप को नाहन से पांवटा, अमित कुमार नाहन से नौहराधार, अरुण कुमार को पांवटा से संगड़ाह, अशोक को नाहन से राजगढ़, भूरा खान को राजबन से कालाअंब, दीपचंद को नाहन से एसआईयू नाहन, देविंद्र को नाहन से पांवटा साहिब, गौरव चौहान को माजरा से पांवटा, हेमंत को संगड़ाह से पीएसओ एसपी सिरमौर, जुगल किशोर को राजगढ़ से नाहन, खजान सिंह को पांवटा से फटी पटेल, कुलदीप को पांवटा से नौहराधार ट्रांसफर किया है।
वहीं, मनोज कुमार को पांवटा से एसआईयू नाहन, मुकेश कुमार को रेणुका जी से राजगढ़, नरेंद्र को शिलाई से नाहन, नितिश को पांवटा से एसडीपीओ पांवटा, ओमप्रकाश को शिलाई से नौहराधार, प्रवीण कुमार को नाहन से शिलाई, राजेश को नाहन से टीटीआर नाहन, रामपाल को नाहन से एसआईयू नाहन, रामरतन को शिलाई से रेणुका जी, रिजवान अली को संगड़ाह से पांवटा साहिब, शिवेंद्र को पच्छाद से नाहन, शुभम को नाहन से रेणुकाजी, सोहन को पच्छाद से नाहन, सुनील को राजगढ़ से रेणुकाजी, सुरेंद्र को नौहराधार से पुरूवाला, विक्की को शिलाई से पांवटा, विशाल को नाहन से पांवटा भेजा गया है।
इनके साथ-साथ अनुज कुमार को संगड़ाह से शिलाई, महिला सिपाही बबली देवी को पच्छाद से नाहन, किरण को एसडीपीओ पांवटा से पांवटा थाना, कुलविंद्र को पांवटा से कोर्ट ड्यूटी पांवटा, मेनका को माजरा से अस्पताल बूथ पांवटा साहिब ट्रांसफर किया है।