हमीरपुर, 13 मार्च : विश्व विख्यात उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से शुरू होने वाले मेलों के लिए मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सोमवार को पूरे मंदिर परिसर की सफाई कर मंदिर परिसर, बाबा की गुफा और धूना स्थल को रंग बिरंगी फूल मालाओं से सुशोभित किया गया है। मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब झंडा रस्म और हवन, पूजा अर्चना के साथ ही मेलों की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
भक्तों के स्वागत, सहयोग व सुरक्षा के प्रबंध पूरे
चैत्र मास के मेलों के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए पुलिस और होम गार्ड के जवानों की टुकड़ियाँ पहुंच चुकी हैं और उनको ड्यूटीयां बांट दी गई हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के 150 और होमगार्ड के 175 जवान मेलों के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए मुस्तेद कर दिए गए हैं।

अपगों और दिव्यांगों के लिए मुफ्त टैक्सी सुविधा
मेलों के दौरान दिव्यांगों और अपगों को बाबा की गुफा तक पहुंचाने के लिए गेट नंबर 05 तक मुफ्त टैक्सी सुविधा का प्रावधान किया गया है।
नहीं हुआ मंदिर न्यास कमेटी का गठन
चैत्र मेलों के दौरान पहली बार मेलों का संचालन बिना मंदिर न्यास कमेटी के होने जा रहा है। पिछली मंदिर न्यास कमेटी को वर्तमान सरकार ने भंग कर दिया था, लेकिन आज़ तक नयी मंदिर न्यास कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। बताते चलें कि मंदिर न्यास कमेटी में प्रसाशनिक अधिकारीयों के अलावा 12 के करीब ट्रस्टीयों को भी नियुक्त किया गया है, ताकि व्यवस्था को सुचारु ढ़ग से चलाया जा सके।
दुकानदारों ने सजाई दुकानें
चैत्र मेलों को लेकर दुकानदार काफ़ी ख़ुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। उन्हें आशा है कि इस बार काफ़ी ज्यादा संख्या में भक्तों की भीड़ होगी और उनके व्यवसाय में भी बृद्धि होगी। बस स्टैंड से लेकर तलाई की तरफ जगह-जगह गन्ने के रस और कोल्ड ड्रिंक्स के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं।
पार्किंग की नहीं हो पाई समुचित व्यवस्था
चैत्र मेलों के दौरान जिस समस्या की चिंता जताई जा रही थी। उसका कोई उचित समाधान नहीं निकल पाया है, जिसके कारण आने वाले दिनों में यह समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है। तलाई चौक से लेकर बस स्टैंड तक लगभग चार किलोमीटर में सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लम्बी कतारें पैदल चलने वाले राहगीरों और बड़े-बड़े झंडो के साथ आने वाले भक्तों के जथों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। गेट नंबर 02 पर ऊपरी बाजार की तरफ जाने वाले वाहनों की समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकल पाने से मुख्य सड़क पर चकमोह की तरफ हर समय वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइनों से जाम की स्तिथि बन रही है।
भिक्षावृत्ति पर पूर्ण रोक लगाने की प्रशासन से गुहार
जैसे-जैसे चैत्र मेलों में श्रद्धांलुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे भिखारियों ने भी अपनी दस्तक दे दी है। हर जगह वो बाबा के नाम पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर भक्तों को परेशान करने लग पड़े हैं। मंदिर में बकरा स्थल के पास से निचले बाजार को जाने वाली निकाशी की गैलरीयों में भिखारीयों ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते भक्तों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भक्तों ने मंदिर प्रशाशन से गुहार लगाई है कि मंदिर परिसर में भिक्षावृति पर पूरी रोक लगाई जाए।
मेला अधिकारी एवं एसडीएम का कहना है कि 14 मार्च से शुरू होने वाले मेलों के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मंगलवार को सुबह 11 बजे ध्वज़ारोहण के साथ ही मेलों की विधिवत शुरुवात हो जाएगी।