शिमला, 13 मार्च : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में राजभवन की तरफ कूच किया। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अदानी समूह की जांच के लिए जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठन की मांग उठाई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीने अदानी मामले को लेकर देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि अदानी मामले में कांग्रेस देश व प्रदेश की जनता को मोदी सरकार की सच्चाई से अवगत कराएगी। कहा कि पीएम मोदी किस तरह अपने पूंजीपति मित्रों की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अदानी समूह में मोदी सरकार एसबीआई और एलआईसी का हजारों करोड़ रुपए निवेश करवाने का दबाव बना रही है। हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद पहले ही जनता में हड़कंप मचा हुआ है। देश की जनता बैंकों, एलआईसी और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स में जमा नकदी को लेकर चिंतित है।