नाहन, 13 मार्च : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम (SIU team) ने शहर के दो युवकों से 7.01 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये बरामदगी युवकों की बाइक (HP18C-2759) से हुई है। युवकों की पहचान छोटा चौक के वार्ड नंबर-8 के रहने वाले मोहित कुमार व कैंट एरिया के ऋषभ थापा के तौर पर की गई है।

आरोपियों के खिलाफ नाहन थाना में एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारों का कहना है कि पुलिस आरोपियों से इस बात को लेकर पूछताछ कर सकती है कि चिट्टे को कहां से खरीदा गया था, ताकि सप्लायर तक भी पहुंचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक युवती सहित तीन युवाओं ने एक उद्योगपति के घर से लूटपाट की थी। गिरफ्तारी के बाद ये सामने आया था कि युवती सहित तीनों युवक नशे के आदी हैं। चिट्टा खरीदने को लेकर ही लूटपाट की गई थी। शहर के युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का सबब बन चुकी है।