नाहन, 13 मार्च : कांग्रेस के युवा नेता व पूर्व पार्षद कपिल गर्ग (मोंटी) पर रविवार शाम हमले की वारदात में कालाअंब पुलिस ने हत्या की कोशिश के तहत आईपीसी की धारा-307 (IPC-307) को भी शामिल कर लिया है। शुरुआती मामले में आईपीसी की धारा-147, 148 व 149 के अलावा 10 लाख की लूट को लेकर आईपीसी की धारा-382 में मामला दर्ज किया गया था।

घटनाक्रम ने कांग्रेस के भीतर तूल पकड़ा हुआ है। इसकी तस्दीक सोशल मीडिया पोस्ट में साफ तौर पर हो रही है। वारदात को टोल बैरियर के सामने अंजाम देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में हरियाणा में कई जगहों पर दबिश दे रही है।
दरअसल, मोंटी गर्ग के साथ-साथ रोहित गोयल पर हमले की खबर आग की तरह फैल गई थी। सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट सामने आने लगी। संभवतः इसी कारण हमलावरों को सावधान होने का भी मौका मिला होगा। सोमवार को पूर्व पार्षद पर हमले को लेकर कांग्रेस में खासी गहमागहमी भी देखी जा रही थी।
आरोप ये भी है कि हमलावर लाठियों व हथियारों से लैस थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गए। जानकारी ये भी है कि रविवार की पूरी रात खाकी हमलावरों की तलाश में भटकती रही। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या पुलिस द्वारा हमलावरों की पहचान कर ली गई है या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि मोंटी ने अपनी शिकायत में कुछ लोगों को नामजद किया है।
पुलिस इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या की कोशिश की धारा-307 के शामिल होने से मामला और संगीन हो गया है। उधर, कालाअंब पुलिस ने आईपीसी की धारा-307 को शामिल किए जाने की पुष्टि की है।