ऊना, 13 मार्च : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार व पदमश्री एवं अर्जुन अवार्ड जैसे बड़े पुरस्कारों से नवाजे जा चुके अजय ठाकुर डीएसपी हेडक्वार्टर के रूप में जिला मुख्यालय पर सेवाएं देते हुए नजर आएंगे। करीब 2 दिन पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा अजय ठाकुर की इस तैनाती को लेकर आदेश जारी किए गए थे। वहीं सोमवार को उन्होंने जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है।

बैच 2017 के एचपीएस अधिकारी अजय ठाकुर की फील्ड में यह पहली ही नियुक्ति है। सोमवार को अपने कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने कहा कि खेल क्षेत्र उनका मूल क्षेत्र है हालांकि वह पुलिस अधिकारी के रूप में पहली बार फील्ड में तैनाती हासिल कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह युवाओं के लिए विशेष समय निकालेंगे युवाओं को नशों से दूर करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। जबकि खेल क्षेत्र से जुड़े युवाओं का मार्गदर्शन करने व उनकी हौसला अफजाई करने के लिए भी विशेष रूप से समय निकालते रहेंगे। जिसके लिए वह रोजाना खेल मैदान में युवाओं के साथ समय बिताएंगे।
डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष योजना के तहत काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी इन नियमों के पालन के प्रति सचेत होना चाहिए। यदि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग की जाए तो सड़क हादसों को न सिर्फ कम किया जा सकता है, अपितु उन्हें पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है।