शिमला, 12 मार्च : हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) की सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती हुई नजर आ रही है। लाहौल-स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर (Congress MLA Ravi Thakur)अपनी ही सरकार से खफा चल रहे हैं। विधायक अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है।

जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने उनके क्षेत्र में बिना पूछे अधिकारियों को बदलने के आरोप लगाए है। बार-बार मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाने के बाद भी सुनवाई न होने पर अब रवि ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह को पत्र लिखा है और मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।
प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र में रवि ठाकुर ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने है। सरकार ने लाहौल-स्पीति के तीनों SDM, एक DFO, एक BDO, तहसीलदार व नायब तहसीलदार बदल दिए हैं और अभी तक इनकी जगह किसी को नई नियुक्ति नहीं दी गई है। इसलिए उनके चुनाव क्षेत्र में अधिकारियों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए।
इन पदों के खाली होने से क्षेत्रवासियों में भारी रोष है। जिले में एक भी SDM नहीं होने से विकास के कार्य ठप हैं। विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं बना पा रहे। SDM, BDO, तहसीलदार के बगैर डिवीजन दफ्तर के कोई भी काम नहीं हो पा रहे। इसको लेकर दो महीने से मुख्यमंत्री से मिलकर खाली पदों को भरने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है।
विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। साथ ही सांसद प्रतिभा सिंह से मंडी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक समान सांसद निधि आबंटित करने का आग्रह किया है।