नाहन,12 मार्च : शहर की यशवंत बिहार में एक हरियाणा नंबर की गाड़ी ने लंगूर को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे मौके पर ही लंगूर की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरियाणा नंबर की ये गाड़ी (HR 78 D 8489) तेज रफ्तार से यशवंत बिहार के पास से गुजरी। इस दौरान सड़क पार कर रहे एक लंगूर को टक्कर मार दी व मौके पर ही लंगूर की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन चालक यहां से फरार हो गया। लंगूर को सड़क किनारे छोड़ चालक कार सहित मौके से भाग निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दौरान कार की फोटो भी क्लिक की। उन्होंने पुलिस व वन विभाग से मांग की है कि गाड़ी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। हालांकि अभी पुलिस को इसकी शिकायत नहीं सौंपी गई है। लोगों ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने तुरंत ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।