शिमला, 12 मार्च : हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 24 अतिरिक्त महाधिवक्ताओं व उप महाधिवक्ताओं की नियुक्तियां की हैं। शनिवार देर रात एक आदेश जारी कर महाधिवक्ताओं की तैनाती की गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 10 अतिरिक्त महाधिवक्ता व 14 उप महाधिवक्ता नियुक्त किए हैं।

इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार रमाकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, तेजस्वी शर्मा, मोहिंदर, ब्रह्मानन्द शर्मा, राजेश मंडलोत्रा, नवलेश वर्मा, रुपिंदर सिंह, राज कुमार नेगी और शर्मिला पटियाल को राज्य का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है। इसके अलावा रंजना पटियाल, प्रशांत सेन, लीना गुलेरिया, सुनैना, प्रियंका चौहान, सुमित शर्मा, गौतम सूद, राहुल ठाकुर, रवि चौहान, सिद्धार्थ जालटा, अर्श रत्न, अवनी कोचर मेहता, रोहित शर्मा और आयुष नेगी की उप महाधिवक्ता के तौर पर नियुक्ति हुई है।
इन सभी को सरकार मासिक तौर पर रिटेनरशिप के तौर पर फीस अदा करेगी तथा यह सभी सरकार के खिलाफ कोई भी केस नहीं लड़ेंगे। सरकार ने इन सभी की नियुक्ति अस्थायी तौर पर की है। सरकार इनकी सेवाओं को किसी भी समय बिना किसी नोटिस व बिना किसी कारण के बर्खास्त कर सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनूप रत्न को हिमाचल का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया था।