हमीरपुर, 12 मार्च : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) में जूनियर आफिस अस्सिटेंट (JOA) आइटी भर्ती पेपर लीक की जांच में एक और खुलासा हुआ है। आयोग की ओर से जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 के तहत ली गई परीक्षा में ओएमआर (optical mark recognition) शीट से छेड़खानी कर अभ्यर्थियों को पास करवाया गया है। इस संबंध में विजिलेंस ने हमीरपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें दो अभ्यर्थी व आयोग के दो कर्मचारी शामिल हैं।

आयोग में दो अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट पर सही के निशान लगाए गए हैं। अभी तक विजिलेंस (vigilance) ने आरोपियों के नामों की जानकारी नहीं दी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में जेओए (IT) पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। आयोग से निलंबित (Suspended) मुख्य आरोपित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद व उसके दो बेटों निखिल आजाद और नितिन आजाद तथा दलाल संजीव शर्मा अभी तक न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि चार लोगों को जमानत मिल चुकी है। इसके अलावा ड्राइंग मास्टर पेपर लीक मामले (drawing master paper leak case) में बिलासपुर निवासी एक अन्य आरोपित सुनीता देवी ने उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है। अब शनिवार को चार और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में जेओए (IT) पेपर लीक मामले के बाद एक के बाद परतें खुल रही हैं। चौथे मामले में दो अभ्यर्थी व आयोग में कार्यरत दो कर्मचारी शामिल हैं। इस मामले का जांच अधिकारी शीघ्र नियुक्त किया जाएगा और चारों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विजिलेंस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणु शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।