संगड़ाह, 11 मार्च : नौहराधार में शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक पिकअप (HP 79-1843) गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए है। वहीं घायलों को उपचार के लिए नौहराधार सीएचसी लाया गया है।

मृतक की पहचान चरण दास पुत्र गलाबु राम गांव अरलू ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नौहराधार व घायल युवक (18) सुनील कुमार पुत्र रणदीप गांव अरलू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक और चालक देवेंद्र कुमार निवासी अरलू सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड के गांव अरलू के दो मजदूर पिकअप में सवार होकर लाना चेता की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। इस दौरान चालक ने बोगधार के समीप नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप गहरी खाई में जा गिरी।
गौरतलब है कि उपमंडल संगडाह में एक हफ्ते में यह दूसरा हादसा पेश आया है। बीते 6 मार्च को भी भवाई-शिवपुर मार्ग पर तीन लोगों की मौत हो गई थी।
उधर, डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह लाया जा रहा है। वहीं तहसीलदार सतिंद्र जीत ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार राहत राशि जारी कर दी गई है और घायल को भी 5 हजार की राहत राशि दी गई है।