ऊना, 11 मार्च : हरौली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल और नंगल कलां निवासी दोनों युवकों को हरौली उपमंडल के ही तहत मल्लूवाल स्थित रेन शेल्टर से 2.69 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस टीम जब मल्लूवाल के रेन शेल्टर के समीप पहुंची तो वहीं शेल्टर में मौजूद दो युवकों ने पुलिस को अपनी तरफ आते देख जेब से पॉलिथीन का पाउच निकाल कर बाहर फेंका। पुलिस ने तुरंत दोनों युवकों को काबू कर पॉलिथीन पाउच को चेक किया तो उसमें 2.69 ग्राम हेरोइन बरामद की हुई।
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों की पहचान अक्षर सिंह पुत्र जोगिंदर पाल निवासी वार्ड नंबर 7 टाहलीवाल और देवेंद्र कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी वार्ड नंबर 3 नंगल कलां के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।