नाहन, 11 मार्च : सिरमौर में जिला व अधीनस्थ न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 1630 मामलों की मौके पर ही सुनवाई की गई। जिसमें बिजली व पानी बिल भुगतान, बैंक रिकवरी मामले, मोटर वाहन, खनन, बीएसएनएल समेत अन्य सिविल केस के कुल 6085 मामले निपटाने के लिए आए। इस दौरान पूर्व मुकदमेबाजी के 1236 मामलों में से 140 और अदालत में लंबित 4849 मामलों में से 1490 मामलों का निपटारा हुआ।

जिला न्यायालय सिरमौर स्थित नाहन में पांच बैंच लगाई गईं। न्यायालय परिसर पांवटा साहिब में तीन, राजगढ़ एवं शिलाई में भी में एक-एक बैंच पर मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालतों में 5,39,08,768 रुपये सेटलमेंट किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके चौधरी ने बताया कि लोक अदालतों में 1630 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया है।