लाहौल-स्पीति/तन्जिन : बीआरओ 94 आरसीसी की टीम ने बर्फ से लकदक 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे व स्पीति के छोटे दर्रे तक एनएच 505 मार्ग बहाल करने के लिए कवायद तेज कर दी है। बीआरओ का टारगेट है कि इस वर्ष समय से पहले रिकॉर्ड समय में रोहतांग दर्रे व ग्रामफू-लोसर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो सकता है।

आरसीसी मेजर अखिल देव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय कमान अधिकारी सहायक अभियंता (सिविल) बीडी धीमान की अगुवाई में दो सप्ताह पहले बीआरओ की टीम मार्ग बहाली के लिए जुटी है। मेजर अखिल ने बताया कि नॉर्थ पोर्टल से कोकसर तक बर्फ हटाओ अभियान में बीआरओ ने स्नो कटर और बुलडोजर लगाए थे।
मात्र 5 दिन में रोड बहाल करके ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। वहीं, अभी भी बीआरओ 94 आरसीसी की टीम बर्फ हटाने में जुटी है।