नाहन, 11 मार्च : पांवटा साहिब पुलिस ने हाईवे पर ‘‘स्प्रिंग पोस्ट’’ को तोड़ने वाले ट्रक का सुराग ढूंढ लिया है। पुलिस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना को गंभीरता से ले रही थी। इसी के चलते सीसी फुटेज खंगाले जा रहे थे।

दरअसल, कुछ दिन पहले पुलिस ने विश्वकर्मा चौक पर स्प्रिंग पोस्ट (spring post) टूटे हुए पाए थे। इन्हें लगाने का मकसद यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का था। सीसी फुटेज में पुलिस ने पाया कि उत्तराखंड के एक ट्रक ने स्प्रिंग पोस्ट तोड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने वाहन के ड्राइवर व मालिक का पता लगाया। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि नियमानुसार पीडीपी एक्ट (The Prevention of Damage to Public Property Act, 1984) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी ने कहा कि भविष्य में भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सीसी फुटेज में साफ तौर पर इस बात का पता चल रहा है कि मोड़ काटने के दौरान चालक ने लापरवाही बरतते हुए स्प्रिंग पोस्ट तोड़े हैं।