ऊना, 10 मार्च : दौलतपुर चौक के ढोलवाहा रोड स्थित एक ढाबे पर कार्यरत ने तंदूर से रोटी निकालने के लिए रखी गर्म सींक से पंजाब से आए युवकों की पिटाई कर दी। उसके बाद युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापिस जा रहे थे, तो रास्ते में उनके मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।

इस वारदात में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया और तीनों युवक घायल हो गए। पंजाब के युवक की शिकायत पर दौलतपुर चौक पुलिस ने हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब के गढ़दीवाल पुलिस थाने के अंतर्गत गांव राम टटवाली के प्रथम शर्मा पुत्र अरविंद कुमार द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 9 मार्च की सांय वह दोस्तों के साथ एक अन्य दोस्त के जन्मदिन मनाने के लिए यहां आए थे और चलेट गांव में एक ढाबे पर बैठ गए। कुछ देर बाद एक लड़के ने उन्हें अंदर जाकर बैठने को कहा, जिस पर उन्होंने दो मिनट का समय मांगा।
इसी बीच ढाबे पर बतौर तंदूरी काम करने वाला डंगोह गांव का रिक्की आया और गालियां निकालने लगा। गाली देने से रोकने पर वह तंदूर की सींक ले आया और गर्म सींक से उनके एक दोस्त की पीठ पर वार कर दिया।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जब वह अपने घर वापस जा रहे थे तो रिक्की ट्रैक्टर लेकर आया और मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि उन्होंने मोटरसाइकिल कच्चे स्थल पर उतार लिया, लेकिन ट्रैक्टर के पीछे लगे टिल्लरों ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और वे गिर गए।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।