शिमला, 10 मार्च : हिमाचल प्रदेश की जुब्बल तहसील के सावडा में HRTC बस व कार चालकों के बीच पास को लेकर मामूली बहस मारपीट में तब्दील हो गई। रोडरेज की घटना में कार चालक ने दरियादिली भी दिखाई। चंद्रपुर निवासी रोहित राजटा ने सावडा पुलिस चौकी में मामले को लेकर शिकायत सौंपी। बता दें कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक हाटकोटी कैंची के नजदीक थरोच से रोहड़ू आ रही HRTC बस का चालक पास को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान चालक ने डंडे से उस पर हमला कर दिया। साथ ही गाड़ी पर चढ़कर तोड़-फोड़ भी की। उधर, स्थानीय पंचायत के उपप्रधान विक्की चांजटा ने मामले को लेकर जांच की मांग की है।
इसी दौरान मामला पुलिस में पहुंचा तो दोनों पक्षों को चौकी में तलब किया गया। चौकी में गलती का अहसास करते हुए HRTC बस ड्राइवर ने शिकायतकर्ता से माफ़ी मांग ली। इस दौरान HRTC ड्राइवर शिकायतकर्ता के पांव पर भी गिरता नजर आता है। मौके का एक वीडियो भी सामने आया है। माफ़ी मांगने के बाद शिकायत वापस ली गई।
शिकायतकर्ता का कहना है किसी की रोजी रोटी पर लात नहीं मारना चाहता। लिहाजा शिकायत वापस ली है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश में HRTC कर्मियों की दादागिरी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। सूबे में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।