सोलन, 09 मार्च : पुलिस स्टेशन परवाणू के समीप बुधवार को कालका- शिमला रेलवे लाइन पर एक प्रवासी मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से टांग कट गई है। मिली जानकारी के अनुसार डाउन मिक्स ट्रेन शिमला से कालका जा रही थी। इस दौरान मजदूर की टांग ट्रेन के नीचे आने से कट गई है।

रेलवे पुलिस टकसाल में तैनात महिला एचएएसआई मालती देवी द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से प्रवासी मजदूर घायल को ईएसआई अस्पताल परमाणु ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। घायल प्रवासी मजदूर बनारस उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।