रिकांगपिओ, 9 मार्च : प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर किन्नौर कांग्रेस ने दूसरी बार जिला अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में रिकांगपिओ में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार व अदानी समूह के खिलाफ हल्ला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिकांगपिओ में रैली निकाली व एसबीआई बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस सहित सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि अडानी समूह के शेयर घोटाले पर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी हुई है। जब संसद में राहुल गांधी अदानी बारे प्रश्न पूछते हैं तो सीधा जबाब नही मिलता। इससे साफ जाहिर है कि मोदी का आशीर्वाद अदानी पर है। इसके विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया, जो आगे भी जारी रहेगा।