ऊना, 9 मार्च : जिला मुख्यालय के बचत भवन में वीरवार को मैहतपुर और गगरेट यूनिट के सभी टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। बाद दोपहर आयोजित हुई इस नीलामी प्रक्रिया में जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर विशेष रूप से मौजूद रहे, जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने विधिवत प्रक्रिया के तहत नीलामी को शुरू किया। इस तरह विभाग को नीलामी प्रक्रिया के लिए दो निविदाएं प्राप्त हुई जिनमें से एक निविदा को तकनीकी कारणों के चलते खारिज कर दिया गया।

एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पिछली बार जिला के टोल बैरियर की नीलामी करीब 24.79 करोड़ रुपए में हुई थी। जबकि पिछली बार के मुकाबले इस बार विभाग की तरफ से टोल बैरियरों का मूल्यांकन 24.86 करोड रुपए निर्धारित किया गया था। वहीं पिछली बार के उच्चतम बोलीदाता ने इस बार निर्धारित नीलामी राशि से करीब 14 लाख रुपए अधिक अदा करते हुए टोल बैरियर अपने नाम किए। जबकि प्रशासन को राजस्व में पिछली बार के मुकाबले इस बार करीब 21 लाख रुपए अधिक प्राप्त हुए हैं।
जिला मुख्यालय के बचत भवन में वीरवार को आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला ऊना के सभी टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की देख रेख में हुई जबकि आबकारी एवं कराधान विभाग के उच्च अधिकारी भी नीलामी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। मौजूदा वित्त वर्ष के आरंभ में जिला के सभी टोल बैरियर 24.79 करोड़ रुपए में नीलाम हुए थे। जबकि इस बार अगले वित्त वर्ष के लिए सभी टोल बैरियरों में करीब 21 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि इस नीलामी प्रक्रिया के दौरान विभाग को 2 बिड्स प्राप्त हुई थी, जिनमें से एक को तकनीकी कारणों के चलते खारिज कर दिया गया। जबकि पुराने बोली दाता ने ही इस बार फिर राशि में बढ़ोतरी करते हुए टोल बैरियर को अपने नाम करने में सफलता अर्जित की। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला ऊना के मैहतपुर और गगरेट यूनिट के तहत आते टोल बैरियरों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई थी जिसमें यह सभी बैरियर 25 करोड़ में नीलाम हुए हैं।